Self love help Poems

Popular Self love help Poems
वाकिफ
by Sumit Maurya

मेरी हर तारीख़ में बावक्त दिन बहुत सारे हैं
के हर पल को में पत्थर की लकीरों सा जो लिखता हूं
मैं शायद हूं किसी उम्मीद की परछाइयों सा
अमिट स्याही से लिखा इश्क़ का दरिया सा दिखता हूं।
फासले लाख रखो तो अंधेरा ही अंधेरा है
जो दिल खोल बैठो तो नुमाइश ए फिज़ा सा दिखता हूं,
फिज़ाओं में घुली है रौनक ए चांदी तरल बन के
जो वाकिफ हो तो शीशों में मै खुद दिखता फरिश्ता हूं।

Continue reading
Recent Self love help Poems
वाकिफ
by Sumit Maurya

मेरी हर तारीख़ में बावक्त दिन बहुत सारे हैं
के हर पल को में पत्थर की लकीरों सा जो लिखता हूं
मैं शायद हूं किसी उम्मीद की परछाइयों सा
अमिट स्याही से लिखा इश्क़ का दरिया सा दिखता हूं।
फासले लाख रखो तो अंधेरा ही अंधेरा है
जो दिल खोल बैठो तो नुमाइश ए फिज़ा सा दिखता हूं,
फिज़ाओं में घुली है रौनक ए चांदी तरल बन के
जो वाकिफ हो तो शीशों में मै खुद दिखता फरिश्ता हूं।

Continue reading
Popular Poetry Topics