Shahrya Priyanshu

I born at Ramgarh (Bihar), India On 24 july 2000
Send Message

ज़िन्दगी एक सफ़र

ज़िन्दगी की डांट खा कर
हर मुश्किल में भी मुस्कुरा कर,
तू कर्म अपने करता जा
ऐसे ही आगे बढ़ता जा ।
रास्तों की बाधाओं से तू जो घबराएगा,
खत्म होगी वो राह वहीं
क्या तू मंजिल तक पहुंच पाएगा ??
इन मुस्किलों को पर कर
तू खुद से ही सवाल कर,
क्या कमी है तेरे अन्दर
तू देख खुद में झांक कर ।
वक़्त है अब भी का संभल
खुद के सपने साकार कर,
तू जी ले अपनी ज़िन्दगी,
और जीत जा तू हार कर ।।
242 Total read