Monika Dabhelker

June 16,2002- Daman,India
Send Message

नारी

उसने तो बस घर के बाहर क़ दम रखने की कोशिश की थी,
एक नए चे हरे, एक नए सवेरे को देखने की हिम्मत की थी।

पर शायद, ही शायद - ये जमाना उसकी ये उडान सह न सका, उसकी हिम्मत, चमक, उसकी शबाशी - कोई दे ख ना सका

उसे एक बार फिर पिं जरे की कै द में लौटाने की साजिश की गई थी।
4217 Total read