Meet Awasthi

January 19, 2004 - India
Send Message

Silent Confession,Loud Eyes

शायद वो पूछ ले मेरा हाल,
इसी ख़याल से अपनी मौत की अफ़वाह,
सारे शहर में उड़ा रखी है।

हर गली, हर चौखट पर चर्चाएँ उठीं,
कहीं मातम था, कहीं ख़ुशियों की धुन बजी।
वो भी निकली सच्चाई तलाशने,
तेज़ क़दमों से, धड़कते दिल के साथ...

लब ख़ामोश थे, मगर आँखें बोल पड़ीं,
उसकी आँखों से बहती नदी, हर राज़ खोल चली।
कितना प्यार छुपा था उसके दिल के कोने में,
एक अश्क़ गिरते ही, वो सब कह चली।
100 Total read