Muskan UPADHYAY

August 25, 2002 - Karnal, Haryana
Send Message

माँ के बारे में क्या कहूँ

माँ के बारे में जितना कहूँ, उतना कम है ।
माँ के संग होने से, ना किसी बात का गम है ।
माँ के बारे में क्या कहूँ, लड़ती वो कितनी जंग है ।
माँ वो रक्षा कवच है, जो आने ना देती
बच्चे तक आंच है ।
माँ को किस नाम से परिचित कराऊँ, उनके अनेक रूप है
कभी वो दोस्त, कभी वो शिक्षक
कभी कभी तो बहन भी है ।
माँ पिलाती है बच्चे को दूध, जिसका चुका ना सकते
हम कभी दाम है ।।
माँ कितने सहती है कष्ट, क्यों हमे ना उन दुखो का अनुमान है।
माँ तो माँ है, माँ के बारे में क्या कहूँ
कभी लक्ष्मी, कभी सरस्वती
कभी कभी महाकाली है, माँ ने बच्चो पे लगी
हर बुरी नज़र उतारी है ।
माँ तो माँ है, माँ के बारे में क्या कहूँ
वो हर जंग जीतने वाली है
वो हर जंग जीतने वाली है ।।
255 Total read