Archana Naik

December 25,2004- India
Send Message

भूल की सुधार

||एक भूल दिशा ने बदलड़ी दशा मेरी ,
निशा का अंधकार नहीं यह निराशा की अश्रु मेरी ,
सुबह की रौशनी में भी राह धुंधली सी दिखी,
धुंधली आँखें मलते हुए मैंने फिर एक नई कहानी लिखी,
मन का मलाल जब स्याही से कागज़ पर उतरा,
लगा ऐसा जैसे बिगड़ी हुई तस्वीर की छवि में कुछ सुधरा,
अग्निपथ से होकर ही लक्ष्य तक जाता हर मार्ग,
हक़ का हैं जो परिश्रम उससे ना भाग,
सतह पर मुठ्ठी में आता सिर्फ लेकरों का झाग,
अर्णव वक्ष को चिरकर गहराई में ही मिलता मोती का बाग,
थोड़ी तोह ज़रूरत इसकी भी पड़ेगी ,
जब नशे से उतरना हो तोह हिफाज़त छोड़नी पड़ेगी ||
106 Total read